बिक्रमगंज (रोहतास) :- बिक्रमगंज स्थित केमिस्ट्री क्लासेज में बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सफल विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत परंपरा के अनुरूप किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जे पी के इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा।ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। विद्यार्थी जीवन बहुत ही कठिन होता है। साथ ही शिक्षा हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को लक्ष्य पाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए, ताकि उन्हें सफलता मिल सके। समारोह में अन्य कई अतिथियों ने भी अपने-अपनी बात से लोगों को प्रभावित किया। सम्मान समारोह में पहुंचे सुप्रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी अंजली, पम्मी, रिया,वर्षा साधना,मधु, शिवांकी, मो सरीम अमृत रंजन ,हिमांशु प्रेमकुमार,अमित शिवशक्ति,पंकज, अभिषेक शाकिब,, सहित सभी सफल विद्यार्थियों जो 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही संस्थान के संचालक अभिषेक सर,व आशुतोष सर ने कहा की आप और मेहनत करे,और जीवन में सफल हो। जीवन मे हमेशा माता पिता और गुरु का सम्मान करें।अच्छाई के मार्ग पर चलें।हमेशा दिमाग मे सकरात्मक बात ही सोचे ।हम सभी आप लोगों के उज्ज्वल भविष्य का कामना करते है मौके पर धनन्जय ओझा, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)