बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोडारी स्थित राम रूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित किया गया । विद्यालय के 40 से अधिक विद्यार्थियों के द्वारा 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किया गया । इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे बच्चों का मेहनत लगन और विद्यालय के शिक्षकों का उचित शिक्षण और मार्गदर्शन रहा । मैट्रिक का रिजल्ट जानकर बच्चों का मन उत्साह से झूम उठा । विद्यालय के छात्र राहुल कुमार को 456 , हर्ष कुमार को 456, बिट्टू कुमार को 453, हिमांशु कुमार को 449, अंशु कुमारी को 447, शोभा कुमारी को 425, अंक, प्रीतम कुमार 401 और अन्य विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट अंक मिला । सम्मानित करने के क्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास कुमार मौर्य और वर्ग वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा के अलावे मंजू सिंह, अमरेश कुमार , सुधीर कुमार , राहुल कुमार , अमित कुमार , मोहम्मद मसीहउल हक, मनीष कुमार, डॉ अभिषेक कुमार पांडेय , सुनील प्रताप सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।