63 साल की उम्र में प्रतिज्ञा फेम ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम का हुआ निधन.

Spread the love

दिल्ली :- दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम के निधन से टीवी जगत में पसरा सन्नाटा. अनुपम श्याम इन दिनों पॉपुलर टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे थे. एक्टर की उम्र 63 साल थी और उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ. उनके निधन की खबर सुनकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे है.

अनुपम श्याम कुछ समय से बीमार थे और पिछले साल तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती भी कराया गया था. उनका मुंबई स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा था. वहीं, बीती रात उन्होंने करीब 8 बजे आखिरी सांस ली. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

 

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन पर एक इमोशनल ट्वीट किया. वो लिखते है, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है. ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है. श्रद्धांजलि.’ मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से अनुपम श्याम ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी. उनके बोलने का तरीका और अंदाज लोगों को काफी पसन्द आता था. एक्टर ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसे सीरियल्स में नजर आए थे.

इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो अनुपम श्याम बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलेनियर, द वॉरियर, थ्रेड, शक्ति, ‘हल्ला बोल’, रक्तचरित, जय गंगा, दुश्मन, शक्ति, जिज्ञासा जैसी शानदार फिल्में की. बता दें कि एक्टर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *