समाहरणालय परिसर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगया गया प्रिकॉशन डोज

Spread the love

उपायुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने लिया कोविड से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज
 

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज से जिला के सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंडों के टीकाकरण केंद्रों में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्होंने कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज 9 माह पूर्व लिया है को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज दिया जा रहा है l इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर में टिकाकेंद्र स्थापित किया गया जँहा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, ADPO श्री प्रकाश कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोविड से बचाव हेतु प्रिकॉशन डोज लिया।

इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि जिले में आज 10 जनवरी से HCW, FLW और 60 वर्ष से अधिक आयु जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक ऐतिहातो का पालन करने तथा जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जा रहे महा कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कोविड संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय आवश्यक ऐतिहातो का पालन और कोविड टीका है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 78% लोगों का टीकाकरण किया गया है शेष बचे लाभुकों को संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 का लेना अतिआवश्यक है, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर , कोविड वैन एवं सभी अस्पतालों में कभी टिका लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिले में अब सभी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को भी को भी टीका लगाया जा रहा है जहां उपस्थित हो 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभुक पहला या दूसरा टीका ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *