जमशेदपुर : हिंदू नववर्ष पर श्रीराम सेना की ओर से भी शोभायात्रा निकालने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिरसानगर वन बी में श्रीराम सेना के संस्थापक सोनू सिंह की ओर से हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा की जानकारी पत्रकारों को दी गयी. शोभायात्रा टेल्को राम मंदिर से निकलकर बिरसानगर ग्वाला बस्ती घोड़ाबांधा, खड़ंगाझार, गोविंदपुर होते हुए राम मंदिर में समापन होगा. यहां पर 21 विद्वान पंडितों की ओर से महा आरती का आयोजन किया जाएगा. पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से श्रीराम सेना के संस्थापक सोनू सिंह के अलावा संस्था के अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, संयुक्त महा मंत्री जीतू सिंह, बम भोला सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, संस्था के सलाहकार अभय प्रताप सिंह, संगठन मंत्री टीपू मिश्रा, कल्याण विनोद आदि मौजूद थे.