कोल्हान : कोल्हान विश्विद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इससे पूर्व विश्विद्यालय ने पिछले (पांचवें) दीक्षांत समारोह के एवज के विद्यार्थियों से लिये गये शुल्क वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए कॉलेजवार विद्यार्थियों की सूची तैयारी की गयी है. सूची के आधार पर कॉलेजों में विद्यार्थियों के नाम के साथ राशि भेज दी जायेगी. वहां से विद्यार्थी शुल्क की राशि वापस ले सकेंगे. बता दें कि अभी भी विश्वविद्यालय के पास विद्यार्थियों से पिछले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के एवज में लिये गये करीब 25 लाख रुपये हैं, जिन्हें लौटाने की प्रक्रिया चल रही है.
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए करीब आठ हजार विद्यार्थियों ने 500 रुपये (प्रति विद्यार्थी) शुल्क के साथ आवेदन किया था. लेकिन कोविड की वजह से टॉपर्स को छोड़ कर अन्य विद्यार्थी शामिल नहीं हो सके. तब विद्यार्थियों को अविलंब उक्त राशि लौटा देने का भरोसा दिलाया गया था. बावजूद अभी तक करीब तीन हजार विद्यार्थियों को ही शुल्क लौटाया जा सका है. इसके अलावा अभी भी करीब पांच हजार विद्यार्थियों का शुल्क विश्वविद्यालय के पास बकाया है.
इसे लेकर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के रुपये लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी सह प्रवक्ता डॉ प्रभात कुमार पाणि ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अपने बैंक एकाउंट के माध्यम से शुल्क जमा किया था, उन्हें उनकी राशि लौटा दी गयी है. लेकिन जिन विद्यार्थियों ने कैफे के माध्यम से जमा किया था, उनके बैंक एकाउंट को लेकर परेशानी खड़ी हो गयी. इसी वजह से करीब पांच हजार विद्यार्थियों की राशि अब तक लौटायी नहीं जा सकी है. उन्होंने बताया कि अब सूची उनके पास आ गयी है. जल्द ही कॉलेजों में संबंधित विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार राशि भेज दी जायेगी.
Reporter @ News Bharat 20