

जमशेदपुर: दीपावली का त्यौहार रोशनी उत्साह एवं लोगों के दिलों से अंधेरा मिटाने वाला पर्व है. जिसमें छोटे-बड़े हर कोई अपने घरों को अच्छी तरीके से सजाने में लगे रहते हैं और दीपावली का दिन और दिवाली घर की बात ना हो तो दिपवाली अधूरी सी रह जाती है.

गजराज आर्ट क्रिएशन के सदस्यों द्वारा दीपावली के अवसर पर थर्माकोल द्वारा सांकेतिक घरों का निर्माण किया गया है. इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र भालूबासा के रहने वाले उत्तम कुमार रजक द्वारा बनाया गया गिटार की आकृति तैयार किया गया है.
दुर्गा पूजा के अवसर पर आदित्यपुर स्थित पंडाल पूजा पंडाल का यह हुबहू नमूने है जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वही कलाकार अजीत रजक ने भी दीपावली के अवसर पर थर्माकोल के घरों का निर्माण किया है जिसकी संख्या लगभग 50 है.
इन होने बताया की दुर्गा पूजा के बाद से ही ये इस काम में जुट जाते है. इसकी कीमत लगभग 200 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक का थर्माकोल के घर इनके पास उपलब्ध है.

Reporter @ News Bharat 20