जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज पेश हुआ 2022-23 का आम बजट प्रधनमंत्री जी के आधुनिक भारत के योजनाओं सहित, उन्नत भारत के निर्माण को गति देने वाला जनहीतकारी और आम आदमी के आकांक्षाओं को पुर्ण करने वाला बजह है। इस बजट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी आत्मसात किया है।2022-23 का बजट मोदी सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करता है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का बजट है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)