

न्यूजभारत20 डेस्क:- सोना देवी विश्वविद्यालय के प्रांगण में आग की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से 14 से 20 अप्रैल तक देशभर में मनाये जा रहे आग से सुरक्षा हेतु आयोजित किये जा रहे “अग्निशमन सेवा सप्ताह “ के तहत झारखंड राज्य में आग से होने वाली छति को कम करने हेतु अग्निशमन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय कुलसचिव महोदय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम में घाटशिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री रामाशीष राम ,के साथ श्री धनंजय रजवार और श्री संदीप मुकेश टोपनो भी उपस्थित थे।
