उतराखंड:आज उत्तराखंड दौरे पर है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। पीएम ने इस दौरे की शुरुआत केदारनाथ मंदिर से की वह उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ में भगवान बदरीश की पूजा की इस दौरे मे प्रधानमंत्री मोदी एक खास परिधान में नजर आए और इस खास परिधान को लेकर काफी चर्चा चल रही है । बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री मोदी को यह खास ड्रेस हिमाचल दौरे पर एक महिला ने हिमाचल के खास “चोला डोरा” ड्रेस गिफ्ट के तौर पर दी थी।
काफी खास माना जा रहा है पीएम मोदी का यह उत्तराखंड दौरा। उन्होंने केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सीमा से सटे इलाकों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। पहाड़ों पर सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए, सागरमाला, भारतमाला की तर्ज पर पर्वतमाला का काम आगे बढ़ रहा है। कहा कि माणा पास तक जो सड़क बनेगी उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अब बदरीनाथ से सीधा नहीं लौटेंगे, माणा की खूबसूरती का आनंद लेने आएंगे। सेना के जवानों की आवाजाही भी सरल होगी। और ये भी कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि विकास और आस्था का केंद्र बन रही है। केदारनाथ में जहां सिर्फ पांच लाख श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 45 लाख तक पहुंच गई है। संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दीं और जय बाबा केदार व बदरीविशाल के जयकारों के साथ अपना सम्बोधन समाप्त किया।