विसर्जन में जुलूस व डीजे पर रहेगी पाबंदी , शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर ,

Spread the love

संझौली(रोहतास):- थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा व रामनवमी त्योहार को लेकर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा कि सभी आपसी सौहार्द से पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान शांति , भाईचारा व विधि व्यवस्था को बनाए रखने में सभी मदद करें। आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने पर उत्साह और अधिक बढ़ जाता है। पर्व के दौरान मेले का आयोजन नहीं होगा। विसर्जन के दौरान डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं। जुलूस भी नहीं निकाली जाएगी। डीजे बजाते हुए पाये जाने पर सख्त करवाई होगी। रावण दहन पर भी रोक लगाई गई हैं। पूजा पंडाल में सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। मास्क सैनिटाइजर का ध्यान हर किसी को रखना है और शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर पूजा कमेटी के सदस्य , समाजसेवी , जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *