जमशेदपुर: भारतीय जनसेवक परिषद् द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत पिछले कई दिनों से गोविंदपुर के पिछड़े इलाकों में ब्लिचिंग बांटने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी के तहत आज गोविंदपुर के लगभग दो दर्जन मंदिरों में ब्लिचिंग छिड़काव किया गया । जिसमें गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर, साईं मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर, सिंगल, शिव मंदिर, तीन तल्ला, काली मंदिर, एल आई जी, शिव मंदिर, गोवर्धन पार्क, शिव मंदिर, पीके प्रेस मेटल शिव मंदिर, शेष नगर, मनोकामना काली मंदिर, बजरंग अखाड़ा मंदिर, काली मंदिर समेत अन्य जगहों पर भी ब्लिचिंग का छिड़काव किया गया । सेवा व सहयोग प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, केन्द्रीय प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी अरविंद साहू, जिला कांग्रेस के महासचिव देवशरण सिंह, परिषद के महानगर अध्यक्ष संदीप झा, गोविन्दपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, परिषद के संरक्षक कृष्णा सिंह, समाजसेवी राजकुमार झा, रोशन सिंह बिट्टू, अविनाश सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए ।
Reporter @ News Bharat 20