बहरागोंडा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक प्रबंधन जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित …

Spread the love

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटषिला श्री जय प्रकाष करमाली के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिषन के तहत प्लास्टिक अपषिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिंगल यूज प्लस्टिक के उपयोग पर पूर्णत प्रतिबंध करने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जैसे पोलिथिन के विकल्प कपड़े का बैग, प्लस्टिक के पानी का बोतल का विकल्प बांस या स्टील का बोतल, थर्माकॉल के प्लेट कटोरी ग्लास का विकल्प पत्ता का प्लेट मिट्टी का ग्लसा, प्लस्टिक के चम्मच एवं कांटे का विकल्प बांस का चम्मच एवं कांटे प्लस्टिक के झंडे का विकल्प कागज एवं कपड़े का झंडा, प्लस्टिक स्टीक का विकल्प बांस एवं लकड़ी का स्टीक, थर्माकोल से बने सजावटी सामग्री का विकल्प सजावटी पेपर या अन्य सामगी कुछ सामग्री पैक करने हेतु प्लस्टीक का विकल्प पेपर एवं पत्ते में सामग्री पैक, आमंत्रन पत्र एवं सिगरेट का पैकेट का विकल्प सजावटी पेपर, प्लस्टिक बैग आदि के बदले पेपर का इस्तेमाल करने हेतु कहा गया। साथ ही यह भी कहा गया यह जागरूकता अभियान सात दिवसीय है जिसमें 12 जुलाई से 19 जुलाई तक यह जागरूकता अभियान चलाया जाना है। 12 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया, 13 जुलाई को प्रखंड स्तरीय, 14 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तरीय, 15 जुलाई को विद्यालय स्तरीय, 16 जुलाई को ग्राम स्तरीय, 18 जुलाई को ग्राम स्तर पर संग्रह एकल उपयेाग वाले प्लस्टिक का संग्रह कर प्रखंड स्तर पर भेजना, 19 जुलाई को प्रखंड स्तर पर संग्रह प्लस्टिकों को प्लस्टिक अपषिष्ट प्रबंधन ईकाई/कंपनी (सीमेंट निर्माण एवं रोड निर्माण ) तक भेजने की व्यवस्था करना। सिंगल युज प्लस्टिक से मुक्त करने हेतु सभी उपस्थित जल सहिया, ग्राम संगठन आदि को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सोसल मोबलाईजर, ग्राम संगठन के सदस्य, जल सहिया आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *