एम एस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मानगो में शहीद-ए-अमन ज़की अनवर के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर : एम एस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मानगो जमशेदपुर झारखंड में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू के प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता जनाब ज़की अनवर का शहादत दिवस है। जनाब ज़की अनवर शहर के उन चंद साहित्यकारों में से हैं जिन्होंने न सिर्फ़ अपनी रचनाओं से समाज को अमन का पैग़ाम दिया बल्कि ज़मीन पर उतर कर नफ़रत के आगे शांति और प्रेम की दीवार बन कर खड़े रहे और एक सुंदर और शांतिप्रिय समाज के निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया।

आज शहीद-ए-अमन ज़की अनवर के शहादत दिवस के मौके पर उन्हें याद करते हुए उनकी प्रसंगिगता कर केंद्रित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर खालिद इकबाल, ज़की अनवर के बेटे अनवर नाजिश, आमिर फिरदोसी, फैयाज़ अहमद, प्रोफ़ेसर जावेद अख्तर अंसारी, डॉक्टर ज़ाहिद तहसीन, मोहम्मद नदीम और बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *