जनप्रतिनिधि पार्टियों में करवा रहें है फोटो शूट, गंदगी बिगाड़ रही है नगर की सूरत

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क /चांडिल:- इन दिनों शादी-विवाह का माहौल है सांसद और विधायक विभिन्न शादी के पार्टियों में फोटो शूट करवाने में मशगुल है। फोटो खिंचवाकर उसे फेसबुक पर अपलोड भी कर रहे हैं। जिससे जनता को पता चल सके कि आपके जनप्रतिनिधि आपके ही बीच में है। लेकिन, क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली से नाखुश है। चांडिल मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी के जमाव से आम लोग त्रस्त है। जगह-जगह नाली का गंदा पानी का जमाव,चौक-चौराहों पर ढेर लगे कचरा चांडिल की पहचान बन चुकी है। इसी मार्ग से होकर हमारे जनप्रतिनिधि अपनी उपलब्धि गिनाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। चांडिल अनुमंडल का गठन हुए 24 वर्ष हो गए परंतू इन वर्षो में कुड़ा निस्तारण का कोई ठोस इंतजाम नहीं हो सका। जहां-जहां बह रही नाली का गंदा पानी व कचरा का ढेर चांडिल की सूरत बिगाड़ रही है। चांडिल शहर की दूर्दशा को लेकर लोगों में भाजपा सांसद व वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ एवं झामुमो विधायक सविता महतो के खिलाफ आक्रोश है। वर्षो से नाली की सफाई नहीं होने से लोग बदबू के बीच अपना जीवन बसर करने को बाध्य है। जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने नगर की सूरत संवारने का जिम्मा दिया उन जनप्रतिनिधियों ने सूरत को संवारने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *