आदित्यपुर:- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विवाद में घिरे अस्पताल 111 के संचालक डॉ ओपी आनंद के गिरफ्तार होने के बाद समाज में उनके समर्थकों की संख्या बढ़ने लगी है। ज्ञात हो कि गिरफ्तारी के बाद से ही सरयू राय समेत अन्य लोग भी डॉ ओपी आनंद के समर्थन में आ चुके है। आज दिशोम सोराई रोशुनचोपा पोटका के लोग भी जनसमर्थन दिखाते हुए डॉ ओपी आनंद की रिहाई की मांग किया। दिशोम सोराई के अध्यक्ष ने कहा कि अगर मांग पूरी नही होती है तो मुख्यमंत्री से मिलकर प्रतिनिधि इस बात से अवगत कराएंगे की डॉ आनंद की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव में की गई है इसलिए इन्हें जल्द रिहा जाए।