

जमशेदपुर : गोलमुरी में दिन-दहाड़े घर में घुसकर मनप्रीत पाल सिंह की हत्या करने समेत अन्य मामले का आरोपी पुरन चौधरी को जमशेदपुर की पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेज सकती है. हो सकता है पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करे.

मनप्रीत की 8 जून 2022 को की थी हत्या
मनप्रीत पाल सिंह की हत्या पुरन चौधरी ने 8 जून 2022 को घर में घुसकर की थी. घटना के दिन मनप्रीत एक मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए गया हुआ था. वह जैसे ही घर पहुंचा था कि उसेकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने राहुल सिंह, अक्षय सिंह, राहुल गुप्ता, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद से ही पुरन फरार चल रहा था.
बंगाल में भी है मामला दर्ज
गोलमुरी टाटा लाइन का रहने वाला पुरन चौधरी पर बंगाल के आसनसोल में भी मामला दर्ज है. वहां पर पुलिस पर फायरिंग करने और हिरासत से भागने का आरोप है. पुलिस पुरन की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानकर चल रही है.

Reporter @ News Bharat 20