आदित्यपुर: 10 दिनों से खराब डीप बोरिंग और बंद सामुदायिक शौचालय को ठीक कराने की स्थानीय लोगों ने की मांग.आज आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड संख्या- 20 स्थित सीतापुर बस्तीवासियों के बुलावे पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अपने टीम के सदस्यों के साथ सीतापुर बस्ती पहुंचे, बस्ती का निरीक्षण किया एवं समस्याओं से अवगत हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के समीप स्थित डीप बोरिंग पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा हुआ हैl इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय को 31 जुलाई को की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैl बस्ती वासियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के समक्ष पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैl साथ में बस्तीवासियों ने यह भी बतलाया के सीतापुर बस्ती में स्थित सामुदायिक शौचालय का बोरिंग सूख जाने के कारण पानी की अनुपलब्धता के चलते सामुदायिक शौचालय अनुपयोगी हो गया हैl स्थानीय लोगों ने सामुदायिक शौचालय के लिए एक बोरिंग कराए जाने की भी मांग कीl इसके अलावा बस्तीवासियों ने बताया कि राजकीय कन्या मध्य विद्यालय से लेकर बस्ती के मुख्य मार्ग का रास्ता कच्चा होने के कारण विशेषकर बरसात के दिनों में छात्र-छात्राओं और बस्तीवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई बार कीचड़ युक्त सड़क पर के कारण छात्र-छात्राएं गिरकर चोटिल भी हो जाते हैंl स्थानीय लोगों ने नगर निगम से विद्यालय के पहुंच पथ के निर्माण की मांग उठाईl
बस्तीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार से दूरभाष पर बात कर डीप बोरिंग को शीघ्र चालू कराए जाने की मांग की, जिस पर कनीय अभियंता ने 24 घंटे के अंदर डीप बोरिंग बनाने का आश्वासन दियाl पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया की बस्तीवासियों द्वारा उठाए गए जन समस्याओं से अपर नगर आयुक्त को भी व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करा दिया गया हैlसमस्या से अवगत होने के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ जेएमएम नेता शेख हसन, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज कुमार शर्मा, नितेश कुमार उपस्थित थेl
Reporter @ News Bharat 20