आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे आदित्यपुर- 2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार के समक्ष एवं प्रातः 10:45 बजे शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर-1 बोधी कंपलेक्स स्थित आदित्यपुर विकास समिति के कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 100 समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदित्यपुर विकास समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल सफल बनाने हेतु वीरेंद्र यादव को संयोजक एवं सत्य प्रकाश को सह संयोजक बनाया गया है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)