होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता को पुरेंद्र ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर: होल्डिंग टैक्स में की गई अप्रत्याशित वृद्धि तथा आदित्यपुर के लघु एवम मध्यम उद्योगों को बिना होल्डिंग टैक्स भुगतान किए आदित्यपुर नगर निगम द्वारा पानी कनेक्शन नहीं जारी किए जाने के विरुद्ध आज दिनांक 25.10.2022 को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकाश समिति के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने बहुत ही गंभीरता से बातों को सुना तथा अतिशीघ्र न्यायोचित करवाई करने का आश्वासन दिया।

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों झारखंड सरकार द्वारा सभी निकायों के होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि की गई थी, इस वृद्धि के खिलाफ पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वालों लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पिछले दिनों आदित्यपुर- 2 अवस्थित हरे भरे जागृति मैदान पर भी नगर निगम की गिद्ध दृष्टि लगी थी और उस पर नगर निगम का नया प्रशासनिक भवन बनाने का निर्णय लिया था, जिसके विरुद्ध आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के सफल नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन चला कर जागृति मैदान को खेल प्रेमियों और बड़े बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बचाया गया था। इस कार्य में भी झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन तथा माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ था।

जनमानस की भावनाओं तथा श्री पुरेंद्र नारायण जी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली जनता तथा उधोगों में आशा की एक उम्मीद जगी है कि बढ़े हुऐ होल्डिंग टैक्स से राहत मिलेगी। साथ ही उद्योगों के होल्डिंग टैक्स विवाद का निपटारा होने तक बिना होल्डिंग टैक्स लिए उद्योगों को वॉटर कनेक्शन मिल पाएगाl

प्रतिनिधि मंडल में बीरेंद्र यादव, एस डी प्रसाद, सतीश मिश्रा, देव प्रकाश, रघुनाथ प्रसाद सिंह, प्रमोद गुप्ता, राकेश कुमार, आर के अनिल, अधिवक्ता संजय कुमार , एस एन यादव,सिमरन मेहरा, संदीप यादव तथा अन्य शामिल थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *