

जमशेदपुर : राजधानी रांची में आठ माह पूर्व ब्याही गई उलीडीह डिमना बस्ती की पूर्णिमा गोराई (26) ने अपने मायका में फांसी लगाकर शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. यहां पर जांच के बाद डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आखिर क्या हुआ था ससुराल में
पूर्णिमा की ओर से सुसाइड कर लिए जाने के बाद इस बात की चर्चा अब बस्ती लोग करने लगे हैं कि आखिर पूर्णिमा के साथ ससुराल में क्या हुआ था. ससुराल में कुछ विवाद तो नहीं चल रहा था. आखिर उसके लिए आत्महत्या करने की नौबत क्यों आई. घटना के समय पूर्णिमा अकेली ही घर पर थी. मायका वाले घर के बाहर थे.

Reporter @ News Bharat 20