जमशेदपुर (संवाददाता ) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु लिंक रोड नंबर 5 की रहने वाली सरोजिनी दलाई से गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे पर्स छिनकर एक बदमाश फरार हो गया. घटना सिदगोड़ा बाजार की है. घटना के समय युवती बाजार करने गयी हुई थी. बाजार करके वह अभी बाहर ही निकल रही थी कि एक बदमाश पीछे से आया और हाथ से पर्स छिनतई कर फरार हो गया. शोर मचाने पर बाद में बाजार के अन्य लोगों को भी जानकारी मिली थी, लेकिन बदमाश फरार हो गया था. पर्स में नकदी और मोबाइल फोन था.
सीसीटीवी कैमरा से बदमाश को तलाश रही पुलिस
घटना की जानकारी थाने तक पहुंचते ही पुलिस सबसे पहले लोकेशन लेने के लिये पहुंची. उसके बाद देखा गया कि घटना सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बदमाश का पता लगाने में जुटी हुई है. सिदगोड़ा पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)