जमशेदपुर (संवाददाता ):– जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित साई कृपा रेसिडेंसी निवासी राहुल कुमार सिंह के फ्लैट में बाथरूम की खिड़की तोड़कर चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अख्तर अंसारी उर्फ तेजा बताया जाता है. वह कपाली के गरीब कॉलोनी मजार गली का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फ्लैट से चोरी किए गए नकद में से पांच में रुपए ओर सैमसंग कंपनी का टैब बरामद कर लिया है. मामले के संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि 24 मई को राहुल सिंह के फ्लैट के बाथरूम की खिड़की तोड़कर आठ हजार रूपए नकद और एक टैब की चोरी कर ली गई थी. जांच में बगल वाले फ्लैट में पुट्टी का काम करने वाले अख्तर अंसारी को पुलिस ने पूछताछ के क्रम में उठाया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)