

न्यूजभारत20 डेस्क/चाईबासा:- एक करोड़ रुपये का ईनामी नक्सली मिसिर बेसरा की गिरफ्तार के लिए एनआईए की विशेष टीम गुरुवार को मनोहरपुर व इसके पास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। हालाकि समाचार लिखे जाने तक टीम को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है।

जोगेश्वर के पार्टनर से पूछताछ
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने जोगेश्वर गोप के पार्टनर राजेश कुमार को हिरासत मे लेकर अभी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही रोवाम समेत अन्य जंगल क्षेत्रों में छापेमारी भी चल रही है।
एनआईए की पहली बार यहां छापेमारी
एनआईए की टीम की ओर से पहली बार पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर ईलाके में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी से नक्सलियों समेत एनआईए से जुड़े लोगों में भी हड़कंप है।