रेलवे क्रॉसिंग बना जानलेवा घट सकती है बड़ी घटना

Spread the love

नोखा / रोहतास (संवाददाता ):-आरा सासाराम रेल ट्रैक पर जखिनी से रामपुर जाने वाली रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया गया अंडरटेक पास में पानी भरने के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। वही ऊपरी पथ पर कीचड़ के कारण बाइक सवार, चार पहिया गाड़ी जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य पथ पर कीचड़ एव सड़क में गढ़ा होने के कारण बड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। रेलवे द्वारा दुर्घटना को रोकने के लिए सभी रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरटेक पास बनाकर के आने जाने के रास्ता की व्यवस्था की। सभी रेलवे सम पार फाटक के पास मानव रहित बनाने की रेलवे की योजना के तहत अंडरटेक पास बनाई जा रही है। लेकिन इसमें पानी भरने के कारण दुर्घटनाओं के आमंत्रण दे रहा है। रेलवे द्वारा बनाया गया अंडरटेक पानी का निकासी न होने के कारण बारिश में पानी भरने के कारण पूरी तरह से बंद हो गया और रेलवे द्वारा ऊपर जाने के रास्ते में पानी भरने के कारण इससे बड़ी घटना घट सकती है। आरा सासाराम रेलवे ट्रैक पर नोखा के रामपुर, सत्तर बिगहा के पास अंडरटेक पास लिया गया है लेकिन पानी भरने के कारण बड़ी घटनाओं का आमंत्र दे रहा है वह मुख्य रास्ते काफी जर्जर स्थिति में है।दर्जनों गाव को जोड़ता है। जखिनी से रामपुर , चनका , सिसिरिता नहर पर बना पुल से सिसिरिता , पचपोखरी , खैरहि , भवाडीहरी , मानी , सहित दर्जनों गाव को जोड़ता है।इस ट्रैक पर 74 अंडरपास है। आरा सासाराम रेल ट्रैक पर रोहतास एव भोजपुर में कुल 74 अण्डरपास बनाया जाना है। नोखा के कोन एव सुआरा के पास ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए इसे रोक दिया गया है।दो जगह पर ओभर व्रिज का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस रेल ट्रेक पर नासरिगज मोड़ सरियाव एव बिक्रमगज में ओभर व्रिज का भी चर्चा है। इसमे राज्य एव रेलवे दोनों मिल कर ओभर व्रिज बनाएगी । लेकिन करोना कालके रेलवे का घाटा एव तकनीकी समस्या के कारण इस प्रस्ताव को रेलवे ने रोक रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *