आदित्यपुर / सरायकेला :- आज आदित्यपूर में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेलवे पी एस सी मेंबर जयंती लाल को रेलवे सुविधा संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्यरूप से उन्हें अवगत कराया गया कि आदियपुर स्टेशन में कोविड काल के पूर्व साउथ बिहार एक्सप्रेस 13287 एवम थावे एक्सप्रेस 18181 ट्रेनों का ठहराव वर्षो से हुआ करता था। लेकिन कोबिड काल में बंद हुए ठहराव को अभी तक पुनः चालू नही किया गया है। आदित्यपुर क्षेत्र में हजारों ऐसे यात्री है जो इन ट्रेनों के माध्यम से बिहार जाने के लिए इस स्टेशन का उपयोग करते थे। इन ट्रेनों के बंद होने से हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पर रहा है।
रेलवे पी एस सी मेंबर जयंती लाल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही रेलवे केंद्रीय मंत्री जी को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान का प्रयास करेगे।
मौके पर मुख्यरूप से सतीश शर्मा , चंद्रमा पांडे, सरोज कुमार, लक्ष्मण राय, प्रह्लाद मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।