

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- टाटानगर रेलवे स्टेशन आना-जाना करने वाली कुल 9 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द करने का काम किया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि रेलवे की ओर से आद्रा, रांची और ओडिशा में मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। आद्रा मंडल में 9 जून को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस बीच टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के साथ-साथ आसनसोल एक्सप्रेस (अप/डाउन) को भी रद्द करने की घोषणा कर दी गई है। रांची में ब्लॉक से टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन को 9 जून के अलावा 11 जून, 13 जून और 16 जून को (अप/डाउन) रद्द करने की घोषणा की गई है। इधर ओडिशा में ब्लॉक के कारण टाटानगर-एर्नाकुलम ट्रेन को 7 जून से लेकर 14 जून तक मार्ग बदलकर चाईबासा स्टेशन होकर चलाई जाएगी।
