भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश बन सकती है बाधा, कैंडी के आसमान में छाए घने बादल

Spread the love

Asia Cup 2023: कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  एशिया कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच आज टक्कर होने जा रही है. लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होना है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह से ही कैंडी के आसमान में बादल छाए हुए हैं. वक्त गुजरने के साथ ही कैंडी के आसमान में बादल और ज्यादा घने होते जा रहे हैं. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के  मैच में बाधा पड़ती नजर आ रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे होनी है. लेकिन इसी वक्त बारिश होने का अनुमान जताया गया है. आज कैंडी में बारिश होने की आशंका 91 फीसदी तक है. मैच के दौरान सिर्फ 6 से 9 का वक्त ही ऐसा है जब बारिश होने की आशंका कम है. इतने कम समय में मैच पूरा होने की संभावना नहीं के बराबर ही है. रात के वक्त तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *