जमशेदपुर :-आज दिनांक 24 मई को यूथ इंटक एवं युवा कॉंग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में मजदूरों के प्रख्यात नेता सह कॉंग्रेस पार्टी के भीष्मपितामह स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की पहली पुण्यतिथि पर आज गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया गया.
स्व राजेंद्र बाबु पूरे जिवन में मजदूरों की सेवा के लिए तत्पर रहे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान एक ओजस्वी मजदूर नेता के रूप में बनाई. आज उनके निधन को एक वर्ष के बाद भी हर मजदूर वर्ग उन्हें याद कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
जमशेदपुर से उनका लगाव बहुत पुराना रहा था, वो हमेशा सभी पार्टी एवं सभी वर्ग के बीच लोकप्रिय रहे थे जिसका एकमात्र कारण उनका सहज स्वभाव था.
आज यूथ इंटक और युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें दिल से याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने की प्रण लिया. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष बिजेंद्र साहू, प्रवक्ता देवाशीष घोष, अमित कुमार, दिनेश सिंह, धीरज कुमार, लखन सिंह, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.