राजनगर निवासी फौजी का कोलकाता के अस्पताल में निधन, गांव में पसरा सन्नाटा, सोनारी आर्मी कैंप में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर

Spread the love

सरायकेला (संवाददाता ):- सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सुड़सी गांव निवासी भारतीय सैनिक रवि सोरेन का रविवार तड़के लगभग छह बजे कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में निधन हो गया. रवि सोरेन 32 वर्ष के थे. पिछले करीब तीन माह से कोलकाता में उसका इलाज चल रहा था. उन्हें किडनी की बीमारी थी. कोलकाता से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुड़सी लाया जाएगा. पहले जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में रवि सोरेन के पार्थिक शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गांव लाया जायेगा. फिलहाल कोलकाता से आर्मी जवान का शव लाया जा रहा है. रवि सोरेन के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी शिवानी सोरेन, माता करुणा सोरेन एवं अन्य परिजन कोलकाता में हैं. दोनों का रो- रो कर बुरा हाल है. साथ में मौजूद उनके परिजन उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.इधर रवि सोरेन के निधन की खबर मिलते ही राजनगर स्थित पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. फौजी के घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घर में मातम छाया हुआ है. निधन की खबर मिलते ही रविवार से घर में चूल्हा नहीं जला है. गांव वाले रवि के पार्थिव शरीर का गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. रवि सोरेन चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था. रवि से छोटे तीन भाई व एक बहन हैं. वहीं रवि से छोटा सुधीर सोरेन, राजेश सोरेन एवं एक बहन सोलमा सोरेन है. बहन की शादी हो चुकी है. छोटा भाई सुधीर सोरेन भी शादीशुदा हैं. रवि के पिता स्व. विशु सोरेन भी सेना में थे.रवि सोरेन ने वर्ष 2010 में इंडियन आर्मी जॉइन किया था. वह बिहार रेजिमेंट-8 का जवान था. वर्तमान में सिलीगुड़ी में पोस्टेड था. वर्ष 2007 में रवि ने एसएस प्लस टू हाईस्कूल राजनगर से मैट्रिक पासआउट थे और बचपन से आर्मी में जाकर देश सेवा करना उनका सपना था. तीन साल के मेहनत से ही रवि ने आर्मी में जाने का सपना को पूरा किया, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. नौकरी में रहते हुए ही उन्हें किडनी जैसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया. वर्ष 2018 में डेमकाडीह की शिवानी सोरेन से रवि की शादी हुई थी. उनकी कोई संतान नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *