

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- शुक्रवार को देर शाम राजपुर पुलिस-प्रशासन द्वारा राजपुर चौक पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के क्रम में शादी समारोह में ले जा रहे 10 डीजे संचालकों के ऊपर जांचोपरांत एमबी एक्ट के तहत कुल 38 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम राजपुर चौक पर अधिकारियों के द्वारा वाहन जांच अभियान को चलाया जा रहा था । उसी क्रम में 10 डीजे संचालकों के ऊपर कुल 38 हजार रुपए जुर्माना एमबी एक्ट के तहत वसूल कर डीजे संचालकों का डीजे मुक्त किया गया । साथ ही सभी संचालकों को अधिकारियों द्वारा नोटिस देते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि अगर शादी समारोह में डीजे बजाते हुए दुबारा पकड़े गए तो उस संचालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मौके पर राजपुर बीडीओ सविता सौम्या , थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , अन्य स्थानीय अधिकारी , पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)