जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज किताडीह पंचायत के मुखिया पंचायत परिषद की पूर्व वाइस चेयरमैन मजदूर नेता वरीय कांग्रेस नेता सी पी सिंह को कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय मे श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बताया कि उनके निधन पर पार्टी के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधायक दल के नेता मंत्री श्री आलमगीर आलम मंत्री श्री बन्ना गुप्ता प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश प्रदेश के प्रवक्ता श्री आलोक दुबे डॉ राजेश गुप्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित की है श्री तिवारी ने बताया प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली से ही दूरभाष पर स्वर्गीय सिंह के पुत्र श्री संजय सिंह आजाद जो जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष है उन्हें दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं परिवारजनों को ढाढस बढाया एवं कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक अच्छे नेता को खो दिया है और इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके परिवारजनों के प्रति पूरी सहानुभूति प्रकट करती है कोलाहल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय का झंडा स्वर्गीय सिंह के निधन के बाद 3 दिनों के लिए उनके सम्मान में झुका दिया गया है और पूरी पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है हम पार्टी की ओर से उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं उन्होंने बताया कोल्हान के समस्त कांग्रेस जनों ने अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)