सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज विकास खंड की ग्रामसभा रामापुर(भटकोली)के निवासी पूर्व प्रधान राम मनोरथ सिंह आज सभी प्रश्नों पे विराम लगाते हुए वर्तमान विधायक विनोद सिंह के आवास पर मुलाकात की और विनोद सिंह को आशीर्वाद दिया ।
आपको बताते चलें कि कभी भद्र परिवार के बेहद करीबी और खास जाने जानेवाले राम मनोरथ सिंह सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज दिनांक24/07/2022 को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान बीजेपी विधायक विनोद सिंह से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की ।माननीय विधायक जी ने अंग वस्त्र देकर पूर्व प्रधान राम मनोहर सिंह का सम्मान किया तथा हर प्रकार की मदद का भरोसा दिया ।माननीय विधायक द्वारा कीये सम्मान से पूर्व प्रधान राम मनोरथ सिंह भाव विह्वल दिखे ।तथा माननीय ने सुख दुख में हर तरह से साथ खड़े रहने के लिए आश्वस्त किया।
Reporter @ News Bharat 20