बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा अंतर्गत मानुसमुड़िया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के लिए शुक्रवार को राम मुर्मु ने चुनाव लड़ने की घोषणा की.उन्होंने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा. उन्होंने कहा कि मानुसमुड़िया क्षेत्र के लोगों और गरीब तबके की सेवा बीते कई साल से भजापा नेता के रूप में कर रहे है. जनता की मांग पर निश्चित रूप से मुखिया प्रत्याशी पद पर चुनाव लडूंगा.कहा कि सोमवार नामांकन दाखिल करेंगे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)