

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले में रामनवमी की धूम मची हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन की नजर विसर्जन के दिन पर ही टिकी हुई है। शहर में 6 और 7 अप्रैल को जुलूस निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है। कुछ अखाड़ा कमेटी की ओर से 6 अप्रैल को जुलूस निकाले जाने की योजना है और बाकी कमेटी के लोग 7 अप्रैल को ही कार्यक्रम करेंगे। इसकी पूरी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसके अलावा अखाड़ा कमेटी के लोगों से भी कहा गया है कि वे अपनी कमेटी की वीडियोग्राफी खुद ही करेंगे। इस बीच अगर कुछ होता है तो इसके जवाबदेह भी वे खुद होंगे।

रामनवमी को लेकर डीसी और एसएसपी आज खुद ही ग्राउंड पर गए और वर्तमान की जानकारी ली। डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल की ओर से शहर के सभी नदी और घाटों का जायजा लिया गया जहां पर रामनवमी झंडा को ठंडा करना है। दोनों अधिकारियों के साथ जिले की पूरी टीम भी साथ में थी। इस बीच जहां कहीं पर भी कमियां लगी वहां पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस बीच साफ-सफाई, पानी और बिजली की सुविधा पर नज रखी गई। जमशेदपुर की बात करें तो यहां पर 188 लाइसेंसी अखाड़ा कमेटी है। इसी तरह से 32 गैर लाइसेंसी है। कुल मिलाकर 220 अखाड़ा कमेटियां हैं जो शोभा यात्रा में शामिल होगी। इसके साथ पूरा शहर ही सड़क पर करतब देखने को उमड़ेगा।