सरायकेला खरसवां:- रश्मि साहु (जिला अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा) ने सहायक विद्युत अभियंता, सरायकेला को पत्र के माध्यम से छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत काण्ड्रा पंचायत के बानाडुंगरी में ट्रांसफार्मर से घरों तक बिजली आबंटन के लिए बिजली का तार बाँस पर लगाया गया है। बारिश के दिनों में जिसकी स्थिती अति जर्जर हो गई है और किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सीमेंट खंभा लगाने का आग्रह किया है। विभाग द्वारा जल्द ही इसके निराकरण होने का आश्वासन मिला है।
Reporter @ News Bharat 20