गम्हरिया (संवाददाता ):-सर्वप्रथम जगन्नाथपुर पंचायत, पूंजी डूंगरी काली मंदिर, देवनगरी, गम्हरिया में समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की, छोटा गम्हरिया पंचायत स्थित साथ शिव मंदिर में माथा टेक ईश्वर का आशीर्वाद लिया।नामांकन के लिए सराइकेला जाने के क्रम में कांड्रा में सैकड़ों समर्थकों ने माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं हनुमान मंदिर में अपने प्रत्याशी रश्मि साहु की जीत के लिए प्रार्थना भी की।रश्मि साहु पूर्व में छेत्र में किये गए कार्यों के कारण जीत के लिए आश्वस्त दिखी। उन्होंने इस क्रम में कहा कि विकास को छेत्र के प्रत्येक गांव टोलों तक पहुँचना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। प्रत्येक योग्य लाभुकों तक सरकार की योजनाओं को आसानी से पहुँचाने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगी।
छोटा गम्हरिया निवासी भूतपूर्व सैनिक नवीन महतो जी प्रस्तावक स्वरूप उपस्थित थे। साथ ही सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, रमेश हांसदा, भगवान सिंह, बी एन सिंह, प्रमोद पाठक, शरदेंदु शेखर, अमित सिंहदेव, बादल महतो, कामदेव महतो, रिंकू राय, पुष्पा टुडू, सुनीता मिश्रा, मंजू सिंह, अंजू देवी, देवी मंडल, उषा रानी मंडल, पुष्पा सरदार, अनय सिंह, विनोद झा के साथ आपार महिला, युवा एवं सभी वर्ग के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)