पैसे के आभाव में अब नहीं रुकेगी रौनक की पढ़ाई, नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, मददस्वरूप सौंपा 16 हज़ार राशि का चेक

Spread the love

जमशेदपुर:-  कोरोनाकाल में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी। इस परेशानी की वजह से कई अभिभावक अपने बच्चों की फीस तक जमा नही कर पा रहे हैं। आदित्यपुर 2 के रहनेवाले राजकिशोर सिंह ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे हैं और डीएवी एनआईटी के छात्र बेटे रौनक राज की स्कूल फीस जमा कर पाने में असमर्थ थे। राजकिशोर के परिवार ने इस बाबत नाम्या स्माइल फाऊंडेशन की निकिता मेहता से संपर्क साधा और इस संबंध में जानकारी दी। निकिता मेहता ने फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से अवगत कराया। शनिवार को नाम्या स्माइल फाऊंडेशन ने तत्परता दिखाते हुए चेक के माध्यम से तत्काल 16 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जिससे स्कूल फीस जमा ना कर पाने की वजह से बच्चे को पढ़ाई संबंधी कोई परेशानी ना झेलनी पड़े। तत्काल आर्थिक सहायता मिलने से उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। परिवारजनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे परिस्थिति में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर सहायता का हाथ बढ़ाया जिसे वे कभी भूल नहीं सकते। वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या फाऊंडेशन की कोशिश है कि वह जरूरतमंदों की विपरीत स्थिति में मदद करें। खासकर किसी छात्र को अपनी शिक्षा पूरी करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए संस्था की तरफ से निरंतर प्रयास जारी है।

इस दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन की निकिता मेहता, कृष्णा थेंकी समेत राहुल तिवारी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *