मुंबई: पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में लिए गए शिवसेना नेता संजय राउत को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी की हिरासत में संजय राउत 22 अगस्त तक रहेंगे. ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच संजय राउत को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया.
आपको बता दें कि ईडी ने बीते दिन संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी और पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया था. संजय राउत के वकील एडवोकेट अशोक मुंदरगी ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है.
Reporter @ News Bharat 20