जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर से जुगसलाई निवासी श्री रविशंकर तिवारी को २० जून को हिंदुस्तान स्काउट व गाइड की टीम द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया .इससे पूर्व रविशंकर ने समाज सेवा करते हुए अपनी अलग पहचान बनायीं है और आये दिन स्वस्थ्य एवं शिक्षा के कार्यक्रम करते रहते हैं.उनकी सेवा भावना को देखते हुए स्काउट की टीम ने उन्हें पदभार दिया .मौके पर हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के चेयरमैन जगन्नाथ मोदक , राज्य सचिव अमित मोदक , कोषाध्यक्ष गंगा सागर सिंह , राज्य संयुक्त सचिव प्रणय रॉय , जिला ट्रेनिंग आयुक्त सुभास सिंघा मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)