

जमशेदपुर (संवाददाता ):-तख्त हरमिंदर साहिब पटना के प्रबंधक समिति के नए अध्यक्ष जगजीत सिंह सोही से आज बीर खालसा दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने मिलकर अध्यक्ष पद पर चुने जाने और नव वर्ष की बधाई दी।रविंदर सिंह रिंकू ने विश्वास जताते हुए कहा कि जगजीत सिंह सोही अपने पद पर रहते हुए एक कुशल निर्देशन के तहत हरमिंदर साहिब की गरिमा को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और समस्त सिख समुदाय को जोड़ कर चलने का कार्य बखूबी करेंगे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि एक कर्तव्य और निष्ठावान व्यक्ति इस पद पर आसित है जिससे पूरे समाज मे एक सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा का प्रसार होगा और मैं पूरे सिख समाज की तरफ से उन्हें इस नए कार्यभार के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)