सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुआ रिकॉर्ड प्लेसमेंट

Spread the love

रांची :- इस वर्ष सरला बिरला विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है। विवि में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डीन हरिबाबू शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2025 में पास आउट होने वाले बैच के विभिन्न संकायों के 356 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट अब तक हो चुका है। यह प्रक्रिया अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस आंकड़े के और भी बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

इस वर्ष विवि के प्लेसमेंट ड्राइव में डेलॉइट, एक्सेंचर, ईवाई, टीसीएस,विप्रो, डीमार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, डीएसपी म्यूचुअल फंड, लीप , चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी, आईडीबीआईबैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, क्रॉस लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट सर्विसेज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स आर्टेक एलएलपी, एमिप्रो, टाटा एआईजी, नुवो सॉफ्ट टेक्नोलॉजी एलएलपी, टाटा एआईजी, फर्स्ट चॉइस रेडिमिक्स, एसबीआई लाइफ, वेदांता जैसी नामी गिरामी कंपनियां शामिल हुई हैं।

अब तक 2025 पास आउट बैच के लिए फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव में 135 से भी ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इससे एसबीयू के विद्यार्थियों के अभिभावकों में खुशी की लहर है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि में हुए रिकॉर्ड प्लेसमेंट पर हर्ष व्यक्त किया और विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *