जमशेदपुर:- आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज स्नातक सेमेस्टर-6 के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि 2/10/2021 को स्नातक सेमेस्टर-6 के DSE(HONOURS PROGRAM) सोशलॉजी,केमिस्ट्री,पॉलिटिकल साइंस,फिजिक्स DSE(GENERAL PROGRAM )फिलॉसफी,केमिस्ट्री Core course 14- इकोनॉमिक्स,साइकोलॉजी,
ज्योग्राफी, एंथ्रोपोलॉजी और होम साइंस इन सभी सब्जेक्ट का एग्जाम है और हमें यह भी मालूम है कि 2 तारीख को नेशनल होली डे गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है इस दिन हर सरकारी संस्थान बंद रहते हैं।हम लोग गांधी जयंती को बहुत ही आदर पूर्वक मनाते हैं। इसलिए हमारी मांग है कि परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए,
ज्ञापन सौंपने में कामेश्वर प्रसाद, आदित्य कुमार, मेघा कुमारी, रानी कुमारी उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20