

चाईबासा (संवाददाता ):-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाईबासा में 24 जनवरी को आयोजित खतियानी जोहार यात्रा को लेकर विधायक दीपक बिरुवा गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके तहत लोगों को खतियानी जोहार यात्रा के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं. रविवार सुबह विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में महुलसाई और खप्परसाई में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया जिस पर उन्हें को कार्यकर्ता, समर्थको के साथ आम जनता का समर्थन भी मिला. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चाईबासा खूंटकटी मैदान में 24 जनवरी को खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को जिला बीस सूत्री सदस्य सह झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, मुंडा धर्नुजय देवगम, चंद्र मोहन देवगम, धर्मराज देवगम, तिलक बारी, बाबू देवगम, विक्रम देवगम, पुरेंद्र देवगम, श्याम देवगम आदि ने संबोधित किया.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)