जमशेदपुर /राँची (संवाददाता ):- रांची में हुए बवाल को देखते हुये शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. इसकी जानकारी एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. साथ ही गश्त लगाने का भी काम किया जा रहा है. इसके लिये शुक्रवार को दिन के 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक और शाम 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक पुलिस विशेष ड्यूटी करेगी. सिटी एसपी तक के अधिकारियों को भी इसमें लगाया गया है.
अफवाहों पर विश्वास नहीं करें- डॉ. एम तमिल वाणन
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने शहर के लोगों से कहा कि अगर सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है तो उसपर विश्वास नहीं करें. उन्होंने सोशल मीडिया के वाट्स एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाने की अपील की. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं. अगर कोई पुरानी वीडियो वायरल करता है तो उसपर बिल्कुल ही भरोसा नहीं करें. जमशेदपुर पुलिस आम जनता के साथ है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)