नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के कुलसचिव ने अध्ययन केन्द्र खोलने के लिए किया निरीक्षण

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– अनुमंडल मुख्यालय में स्थित इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज रोहतास में अध्ययन केन्द्र खोलने हेतु नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय , कुलपति प्रो डॉ के सी सिन्हा के अनुमोदन के पश्चात महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज का निरीक्षण किया । भवन एवं उपस्कर के निरीक्षण से संतुष्ट होने के उपरांत नये अध्ययन केन्द्र भवन का उद्घाटन किया एवं परिचयात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए नालंदा खुला विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मुक्त विश्वविद्यालय बिहार सरकार एवं यूजीसी से पूर्णतः मान्यता प्राप्त है और मंगलवार से ही इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में अध्ययन केन्द्र कार्य करने लगेगा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 107 पाठ्यक्रमों में से चयनित पाठ्यक्रम में छात्र छात्राएं स्नातक, स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, इंटरमीडिएट एवं सर्टिफिकेट कोर्स के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 15 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन,ऑफलाइन छात्र छात्राएं नामांकन ले सकते हैं । महिला छात्राओं को नामांकन शुल्क में 25% की विशेष छूट दी गई है ,सीटे असीमित है । प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन ओ यू स्टडी सेंटर बिक्रमगंज में खुल जाने से क्षेत्र के रेगुलर कोर्स में एडमिशन लेने से वंचित रह गए विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा । नौकरी पेशा में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी भी विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम इंटरमीडिएट, स्नातक,स्नातकोत्तर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तथा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । यह अध्ययन केन्द्र बिहार सरकार एवं यूजीसी से पूर्णतः मान्यता प्राप्त है जो दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा प्रदान करता है, स्टडी सेंटर बिक्रमगंज में खुल जाने से इलाके के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूर जाना नहीं पड़ेगा । डॉ अलाउदीन अजीजी ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के शिक्षा विस्तार पर प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्यों को बताया और उक्त अवसर पर कुलसचिव डॉ घनश्याम राय को प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ तथा डॉ पुष्पा सिंह, डॉ निरजा सिंह , प्रो साधना कुमारी, डॉ रवीन्द्र कुमार , प्रो शशि रंजन प्राचार्य इंटर खंड , पुष्पा रसिक, डॉ उदय प्रताप सिंह,दिवाकर पांडेय, डॉ शान्ति प्रकाश सिंह, डॉ चितरंजन राय, त्रिलोकी सिंह, जगदीश शर्मा, बिपिन बिहारी सिंह, तेज नारायण सिंह, संतोष कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह,रामा कान्त सिंह , अजय कुमार सिन्हा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा पुष्प फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *