जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन की ओर से 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर गोपाल मैदान में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है जिसका अंतिम रिहर्सल फुल प्रेस में किया गया जिसमें एनसीसी सहित पुलिस की 7 टुकड़ियां मौजूद थी जिसका उपायुक्त विजय यादव और एसएसपी प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडा तोलन की और परेड को सलामी दी अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने परेड में शामिल जवानों को खामियों को सुधारने सहित बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स दी वही निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल महिला कर्मी के मूर्छित होकर गिरने को लेकर भी बताया गया कि 26 जनवरी को समारोह लगभग डेढ़ घंटे की होगी ऐसे में बिना नाश्ता किए परेड में शामिल ना हो ताकि समारोह के दौरान किसी प्रकार के शारीरिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
Reporter @ News Bharat 20