सड़क और नाली के अभाव में जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है यशोदा नगर दुर्गा पथ के वासी

Spread the love

जमशेदपुर:- छोटा गोविंदपुर यशोदा नगर स्थित दुर्गा पथ में नाली के अभाव के कारण बरसात का पानी बीच सड़क पर लगभग 4 फीट गहरा काफी दिनों से जमा है एवं अभी लगातार बारिश होने से और भी विकट स्थिति है जिसके कारण वहां के वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खास तौर पर जहां स्कूली बच्चों के लिए उस रास्ते से गुजरना असुरक्षित है वही महिलाओं के लिए जिल्लत भरी स्थिति।

जिसकी जानकारी वहां के वासियों ने गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार को दी मौके पर अर्जुन कुमार ने पहुंचकर फोन के माध्यम से सांसद प्रतिनिधि संजीवजी से बात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। एवं जल्द से जल्द जब तक स्थाई रोड और नाली की व्यवस्था नहीं होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था बनवा कर दुर्गा पथ के वासियों को जल जमाव के कारण उत्पन्न परेशानियों से निदान दिलाने का आग्रह किया। जिस पर संजीव कुमार ने वस्तुस्थिति का फोटो मांगा एवं यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षा बारी मुर्मुजी को आज जन आभार सह गोविंदपुर भ्रमण कार्यकर्म के दौरान वस्तु स्थिति दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *