

गुमला /झारखंड- सिसई रोड स्थित दीपनगर में रिटायर्ड आर्मी मैन जयमन एक्का उम्र करीब 60 वर्ष की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना बुधवार दिन के करीब 10 बजे की है। मृतक अपने परिवार के साथ प्रतापपुर में रहते हैं। घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

वही मृतक की पत्नी अन्ना एक्का ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वे काफी मिलनसार और हंसमुख थे। गैस सिलेंडर पहुंचाने सिसई मुख्य रोड में जा रहे थे, इसी क्रम में किसी ने उनकी हत्या कर दी।
मृतक के चार बच्चे हैं बड़ा पुत्र बाहर पढ़ाई करता है जबकि 3 बच्चे गुमला में ही रहते हैं संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार विमल कुमार बबलू मिश्रा सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

Reporter @ News Bharat 20