पाठशाला दर्शन यात्रा की शुरुआत पटमदा से करेंगे रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन सिंह , कोल्हान से है खास लगाव

Spread the love

जमशेदपुर :- झारखंड के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का भविष्य सुधारने की ओर निकल पड़े है। राजीव रंजन सिंह बताते है कि उन्होंने भी सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की थी और वही से पढ़ाई कर के आईपीएस तक का सफर तय किये। लेकिन पिछले 50 वर्षों में सरकारी स्कूल की स्थिति में जो बदलाव आए है उसे देखने और उसमे परिवर्तन लाने की मंशा से पाठशाला दर्शन यात्रा की शुरुआत आज यानि 16 जुलाई से करने जा रहे है। ज्ञात हो कि इसके तहत कुल 50 स्कूल को विजिट करने का प्लान है। जो आने वाले 6 महीनों तक जारी रहेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि सरकारी स्कूल से पढ़ कर भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। राजीव रंजन सिंह इस दौरान मोटीवेसनल स्पीच भी देंगे जो कि विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद भी होगा।

जानिए कौन है राजीव रंजन सिंह :-

राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से पलामू के रहने वाले है। बचपन में इन्होंने भी सरकारी स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की है। श्री सिंह बताते है कि बचपन में प्राइमरी स्कूल जाने के लिए 3-4  किलोमीटर जबकि हाई स्कूल के लिए 15-16 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था। 1978 में दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जीएलए कॉलेज और रांची यूनिवर्सिटी से पूरी की। 1986 में जेजे कॉलेज में केमिस्ट्री के लेक्चरर के रूप में अपना योगदान दिया। और इसी क्रम में पुलिस सेवा में आने का सुनहरा मौका मिला। जिसमें हाजीपुर, जहानाबाद , बेतिया , गया, शेरघाटी, समेत जमशेदपुर में ग्रामीण और सिटी एसपी के साथ ही कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी पद से सेवनिवृत हुए। इस दौरान जमशेदपुर से जुड़ कर लगभग 6-7 सालों तक काम करने का मौका मिला। यही कारण है कि पाठशाला दर्शन यात्रा की शुरुआत भी कोल्हान से ही करने जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *